क्या आप अपनी SBI Bank account की Register mobile number change करना चाहते है? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप अपनी SBI बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर को चेंज या नया नंबर से अपडेट कैसे कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है…
SBI Bank Account Me Mobile Number Change Kaise Kare
यदि Bank Account में Register number बंद हो गया है या आप उसे अब उपयोग नहीं करना चाहते है, तो आपको अपनी SBI Bank account की Register mobile number को change कर लेना अच्छा है क्यूंकि किसी भी लेन-देन पर आप SMS प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा आपके बैंक खाते में अगर Unauthorised transaction होता है, तो आपको तुरंत पता चल जायेगा।
यहां नीचे स्टेप बय स्टेप बताया गया है कि SBI ATM द्वारा Mobile Number Change कैसे करें:
- सबसे पहले अपना कार्ड स्वाइप करें और मेनू से ‘Registration’ आप्शन चुनें।
- फिर अपनी एटीएम पिन डालें और Update Your Mobile Number (या Change Mobile Number) आप्शन सेलेक्ट करें।
- अपना Old Phone Number enter करें और Correct आप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपना New Mobile Number Enter करे और Correct आप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके पुराने और नए दोनों नंबर पर OTP भेजा जाएगा। यदि आपके पास पुराना नंबर नहीं है, तो बस अपने नए नंबर से 567676 पर SMS भेजें।
- Successful verification के बाद, आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
इसके अलावा यदि आप फ़ोन बैंकिंग के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर Change या Update करना चाहते है, तो आपको registered phone banking यूजर होना चाहिए। यदि आप पहले से ही phone banking के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप SBI contact center (1800-11-22-11 या 1800-425-3800) पर कॉल कर सकते हैं और उनके बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
आखरी सोच
कुछ साल पहले Bank Account में Mobile Number Update या Change करने के लिए, बैंक में जाना पड़ता था और SBI mobile number change form भरने के बाद Mobile Number Change होता है लेकिन आज के समय कई सारे तरीके है जिनमे से एक मैंने आपको उपर बताया है।
आशा है इस आर्टिकल ने आपको आपकी SBI Bank Account में Register Mobile Number को Change करने में मदद की।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से रिलेटेड आर्टिकल:
- SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
- SBI Balance Check Karne Ka Number