MP Online bhulekh 2020 – अब आप मप्र का खसरा नक्शा ऑनलाइन निकाल सकेंगे । एम पी भू अभिलेख भू नक्शा निकालने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा से पढ़ें।
दोस्तों जैसे आप सभी जानते है कि भूमि /लैंड से जुड़े डाक्यूमेंट्स जैसे नकल, जमाबन्दी, बी1 की ज्यादातर जरुरत पड़ती रहती है।
Important Link
लेकिन जब हमे अपने ज़मीन से सम्बंधित काम होते है उसके लिए हमें अपनी जमीन के दस्तावेज़ की जरुरत होती है, तो इसके लिए हमे सरकारी ऑफिस जैसे पटवारी, लेखापाल के दफ्तर के चक्कर लगाने होते है ।
फिर भी काम होने की कोई गारंटी नहीं होती और होता तो समय पर नही हो पाता था।
MP Land Record 2020 भूलेख खसरा/खतौनी/बी1 ऑनलाइन
Digital India Program – अब AAPKO PARESHAN HONE की बिल्कुल भी जरूरत नही है। क्योंकि अब भू अभिलेख, खसरा नक्शा आदि को भारत सरकार ने National Land Record Modernization Programme के तहत अब Online kar diya hai jisse किसी भी नागरिक को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरुरत नही पड़ेगी ।
प्रदेश सरकार के नागरिकों को राहत देते हुए एक ऑनलाइन पोर्टल चालू किया है। जिसकी हेल्प bhu abhilekh से हम घर बैठकर ऑनलाइन ही मध्य प्रदेश में अपने खेत, प्लाट या ज़मीन का भूलेख डिटेल , खसरा, B1 आदि को ऑनलाइन देख सकते है।
Land Record MP 2020 – इसके लिए आपको करना क्या है जिससे की आप मध्य प्रदेश भूलेख जमाबन्दी Online देख सकते हो इसके लिए निचे दिए जा रहे पैराग्राफ को ध्यान पूर्वक पड़े
MP Bhulekh , Khasra Nakhsa 2020 Online Dekhe
- Category Type – MP Land Record
- District – MP All District
- विभाग – मध्य प्रदेश, राजस्व विभाग
- Year – 2020-21
- Official Website – mpbhulekh.gov.in
District Wise Land Record MP 2020-21
MPBhulekh.gov.in – District List 2020
- Betul – Bhind – Shahdol
- Mandla – Sheopur – Anuppur
- Katni – Morena – Niwari
- Jabalpur – Vidisha – Tikamgarh
- Chhindwara – Sehore – Sagar
- Balaghat – Rajgarh – Panna
- Khargone – Raisen – Damoh
- Khandwa – Bhopal – Chhatarpur
- Jhabua – Ujjain – Singrauli
- Dhar – Shajapur – Sidhi
- Indore – Ratlam – Satna
- Burhanpur – Neemuch – Rewa
- Barwani – Mandsaur – Hoshangabad
- Alirajpur – Dewas – Harda
- Guna – Agar Malwa – Dindori
- Datia – Umaria – Narsinghpur
- मंडला, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, कटनी, शाजापुर, खंडवा, आगर, मालवा, खरगोन, देवास
- बालाघाट, मंदसौर, छिंदवाड़ा, नीमच, अशोकनगर, सिंगरौली, शिवपुरी, छतरपुर, भोपाल,
- नरसिंहपुर, रायसेन, सिवनी, राजगढ़, डिंडोरी, बुरहानपुर, निवारी, इंदौर, अनूपपुर, धार,
- शाहडोल, झाबुआ, उमरिया, दतिया, दमोह, गुना, पन्ना, अलीराजपुर, सागर, बड़वानी,
- टीकमगढ़, सीहोर, बेतुल, विदिशा, हरदा, होशंगाबाद, श्योपुर, रीवा, भिंड, सतना, ग्वालियर
MP Land Record 2020 भूलेख खसरा/खतौनी/बी1 ऑनलाइन
मध्य प्रदेश सरकार ने भूलेख यानि खसरा, खतौनी, बी1 ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए दो वेबसाइट उपलब्ध कराई गया है – MPbhulekh.gov.in और Landrecords.mp.gov.in landrecord mp
इन दोनों वेबसाइट पर आप अपने खेत, प्लाट और जमीन की भूलेख जानकारी प्राप्त कर सकते हो निचे मेरे द्वार बताये गए स्टेप को फॉलो करे | इस पोस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें।
राज्य के सभी जिलों का लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए नीचे दि गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
जिससे आप लोगो को अपनी जमीन का भू अभिलेख की प्रति लिपि निकालने में कोई परेशानी ना हो।
First Step – सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर / लैपटॉप में क्रोमे इंटरने ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद सर्च बॉक्स में टाइप करे Landrecords.mp.gov.in टाइप करने के बाद सर्च पर क्लिक करे। आप यहाँ से भी उस वेबसाइट पर जा सकते है Landrecords Madhya Pradesh
Second Step – MP लैंड रिकॉर्ड 2020 की मैन वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर मध्यप्रदेश के सभी जिलों का मैप देगा। khasra khatoni mp
इस मैप में आप अपना जिला चूस करे जैसा मैप में दिखाई दे रहा है । जैसे उदाहरण के लिए हमने बैतूल को चुना। lend record mp
ऊपर दी गयी प्रोसेस करने के बाद कईबार स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाता है कि इस जिले का डाटा काफी पुराना है।
वर्तमान डाटा के लिए mpbhulekh.gov.in पर जाइये। यहाँ आपको कही नहीं जाना है इस वेबसाइट पर ही रहना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है
भू अभिलेख एम पी हिंदी भाषा में
Bhumiabhilekha Online
| mpwebgis
Third Step – दोस्तों तीसरे स्टेप में आपको आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए जिले में आने वाले सभी तहसील की लिस्ट आ जाएगी। आपको इसमें से अपनी तहसील सेलेक्ट करना ह । जैसे मैंने अपनी तहसील सेलेक्ट की है आमला। mpbhuabhilekh gov
Fourth Step –
यहाँ तक आने के बाद उस तहसील में आने वाले सभी गांव की एक सूची आपके सामने आ जाएगी। यहाँ हल्का और रा. नि. म. की डिटेल भी होगी। यहाँ आप अपना गांव सेलेक्ट करे। जैसे – खानापुर
Fifth Step – पाँचवे स्टेप में सबसे पहले ईयर चुनेंगे। फिर कोड भरें। इसके बाद विकल्प में आपको खसरा/नक्शा सेलेक्ट करें।
Six Step – जमीन का खसरा नंबर चुनिये । उसके बाद फिर खसरा (नंबर अनुसार) ऑप्शन को चुनिये । जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है
Seven Step – अब आपके सामने स्क्रीन पर फॉर्म पी 2 यानि खसरा विवरण आ जायेगा। यहाँ आप अपने जमीन की पूरी जानकारी देख सकते हो । ( खसरा खतौनी नाम अनुसार )
Step Nine – अब आपके सामने भूलेख विवरण यानि खसरा डिटेल प्रिंट वाला पेज आ आप चाहे तो इसे प्रिंट करा सकते हो या डाउनलोड भी कर सकते हो । इसके लिए Print विकल्प को सेलेक्ट करें
Nine Step – दोस्तों इस स्टेप में मैं आपको बताऊंगा की अगर आपको अपने जमीन का खसरा नंबर नहीं मालूम तो आप अपने नाम के अनुसार भी MP Land Record 2020 ka विवरण देख सकते हो।
बस इसके लिए विकल्प में खसरा (नंबर अनुसार) की जगह खसरा (नाम अनुसार) विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। mp lend record
दोस्तों इस तरह दे आप अपनी जमीन का खसरा नक्शा / नक़ल का पूरा विवरण निकाल सकते हो इसका आप चाहे तो अपने मोबाइल फ़ोन से स्क्रीन शॉट भी ले सकते हो या प्रिंट भी डाउनलोड कर सकते हो |
MP Bhulekh Land Records Online 2020-21
दोस्तों जैसे की मैंने आपको ऊपर के पैराग्राफ में बताया था की मध्य प्रदेश सरकार ने लोगो को अपंनी जमीन का लेखा जोखा देखने के लिए २ वेबसाइट लॉन्च की है जिसकी पहली साइट का विवरण आपने देखा अगर आप
अभी भी लैंड रिकॉर्ड नहीं देख पा रहे है इस दूसरे वेब पोर्टल पर भी खसरा खतौनी mp 2020 ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। बस आपको इसके लिए नीचे दिए जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है ।
mpbhulekh.gov.in वेब पोर्टल पर खसरा, खतौनी कैसे देखे ?
स्टेप 4- इस स्टेप में आपको अपना जिला, तहसील, रा.नि.म., पटवारी हल्का क्रमांक, विलेज और खसरा नंबर चूस करना है । इसके बाद विवरण देखें पर क्लिक करे ।
Step 5 – इसके बाद आप अपने जमीन/ खेत का खसरा, नक्शा , बी1 का पूरा विवरण देख सकते हो। इसके लिए आप अपने हिसाब से विकल्प को सेलेक्ट कर सकते है। जैसे – आपको अपने खेत का नक्शा देखना है तो नक्शा विकल्प पर क्लिक करे अगर आपको बी1 देखना है तो उस पर क्लिक करे खसरा के लिए खसरा पर क्लिक करे
Land Record MP 2020 हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको अपने खेत से जुडी जानकारी प्राप्त करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप निचे दिए जा रहे टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के आप बताये की आपको जानकारी प्राप्त करने में किस तरह की परेशानी हो रही है |
- टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :- 1800-233-6765
- फॉक्स नंबर :-:- (0751) 2441-202
- संपर्क नंबर :- (0751) 2441-200