CSC Bank Mitra
दोस्तों अब सभी Jan Seva Kendra संचालक के लिए CSC Bank Mitra बनना अब बहुत ही आसान हो गया है! क्योंकि CSC ने सभी बैंकों के साथ अपना संबंध स्थापित कर दिया है! जिससे अब CSC Vle अपना CSC Bank Mitra केंद्र बहुत ही आसानी से खोल सकते है! CSC HDFC Kiosk
CSC HDFC Bank CSP Mitra CSC Registration
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आप सभी CSC Vle को सूचित किया जाता है! की CSC के अन्दर HDFC BC मिलना शुरू हो गया है! और इसका काम लगभग सभी जगह शुरू कर दिया गया है! हम आपको बता दें! की HDFC BC Point कहाँ से लॉग इन होता है! और इसके अन्दर आपको कौन-सी सेवाएं दी जाती है! और HDFC BC Point खोलने के बाद आप कौन-कौन सी Service का लाभ उठा सकते है!
Document Required For Bank Mitra Registration
- उम्मीदवार / आवेदक की फोटो (स्कैन की गई कॉपी का आकार 25 से 50 केबी)
- आईडी और सबूत का प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि, मूल स्कैन किए गए दस्तावेज़ की प्रतिलिपि, आकार 50 से 100 केबी)
- स्थान मित्र के साथ बैंक मित्र केंद्र के अंदर और बाहर की तस्वीर। (देशांतर और अक्षांश फोटो आकार 50 से 100 केबी)
- सेविंग अकाउंट बैंक कैंसल चेक (मूल स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट कॉपी, साइज 50 टू 100 केबी)
- उच्च योग्यता दस्तावेज़ (मूल स्कैन किए गए दस्तावेज़ की प्रतिलिपि, आकार 50 से 100 KB)
- IIBF प्रमाणन (मूल स्कैन किए गए दस्तावेज़ की प्रतिलिपि, आकार 50 से 100 KB
- पैन कार्ड (मूल स्कैन किए गए दस्तावेज़ की प्रतिलिपि, आकार 50 से 100 केबी)
- अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी)
CSC HDFC Bank Registration / CSC Bank Mitra Registration
- सबसे पहले CSC Bank Mitra Registration करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करना होगा!
- वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको Vle Registration के ऊपर क्लिक करना होगा!
- जब आप Vle Registration के ऊपर क्लिक करेंगे! तो आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा!
- जिसमे आपके सामने दो Option आएंगे! Existing User and New User तो आपको New User पर क्लिक करना है!
- और अगर आपके पास पहले से CSC Bank Mitra है! तो Existing User पर क्लिक करेंगे!
- इसके बाद आपके सामने CSC Bank Mitra Registration पेज खुल जाएगा!
- जहाँ पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी! जैसे अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी अपना पूरा पता और आपको कुछ जरूरी दस्तावेज यहाँ पर अपलोड करने होंगे! जोकि ऊपर बताए गए है!
- दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपको आवेदन को सफलतापूर्वक Submit कर देना होगा!
CSC Bank Mitra CSP Registration Status Check
दोस्तों CSC Bank Mitra CSP लेने के लिए आपको आवेदन करने के बाद निम्नलिखित तरीके अपनाने होंगे! तभी आपको HDFC Bank की तरफ से CSP उपलब्ध कराया जाएगा! और आपको निम्न प्रकार की सेवाएं दी जाएगी!
- CSC बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज लेकर अपने निकटतम HDFC Bank के शाखा प्रबंधक के पास जाना होगा!
- और शाखा प्रबंधक को आप वह सभी दस्तावेज दिखाएं! जोकि आपको ऊपर बताए गए है!
- साथ में आपको Police Verification और आधार कार्ड पैन कार्ड आदि दस्तावेज Bank मैनेजर के पास प्रस्तुत करने है!
- इसके बाद वह आपकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू करेगा! और आपके CSC सेंटर पर आयेगा! और आपकी दुकान और कंप्यूटर की जाँच करेगा! कि आपके पास सभी उपकरण है या नहीं है!
- अगर आपके पास सभी उपकरण है! तो वह आपके HDFC Bank CSP कोड जनरेट कर देगा! ओपर आपका HDFC BC Point शुरू हो जाएगा! और आप HDFC Bank BC पॉइंट की सेवा का लाभ उठा सकते है[email protected]
- अगर आपको HDFC Bank CSP खोलने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है! तो आप इसके लिए अपने CSC डिस्ट्रिक्ट मेनेजर की मदद ले सकते है!
HDFC Bank CSP BC Point शुरू होने में कितना समय लगता है
HDFC Bank CSP BC Point शुरू होने में 10-15 दिन का समय लग जाता है! और यह प्रक्रिया आपकी Bank शाखा के ऊपर निर्धारित होती है! अगर आपके बैंक में अति शीघ्र काम होता है! तो आपको 5-10 दिन में ही HDFC Bank CSP BC मिल जाएगा!
HDFC CSC Login to HDFC CSC Bank Mitra Point
HDFC Bank CSP BC Point लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है!
लिंक पर क्लिक करने के बाद आप ऑफिसियल HDFC BC Point के पेज पर पहुँच जाएंगे!
नोट: इस लिंक को Open करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर इसके बाद एडवांस सेटिंग में जाकर इसके बाद पॉप अप ऑप्शन का चयन करके आपको वहां पर इस Website को वहां पर जोड़ना है!
अगर आप वहां पर इस Website को नहीं जोड़ते है! तो आप इस URL को कभी ओपन नहीं कर पाएंगे!
HDFC BC Login
- दोस्तों जैसे ही आप HDFC BC Point की वेबसाइट पर पहुँच जाते है!
- अब आपको इसे Login करना है! लॉग इन करने के लिए आपको अपनी CSC Id डालनी है!
- CSC Id डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा!
- आपको अपनी OTP डालकर वेरीफाई कराना है! और अपने पोर्टल को लॉग इन करना है! जैसे की आपको नीचे आपको दिखाया गया है!
- यहाँ से आपका Login होगा! जब आप यहाँ पर सारी प्रक्रिया संपन्न कराकर Login कर लेते है! तो आपको नीचे बताई गई इमेज के माध्यम से आपकी सर्विस दिखाई देने लगती है!
- जैसा की आप देख सकते है! की इस HDFC BC पोर्टल में आपको आधार बैंकिंग सेवा प्रदान की जाती है!
- जैसे की आप इस HDFC BC पोर्टल से जो भी काम करेंगे! वह KYC के माध्यम से AEPS प्रक्रिया जैसा होगा!
- आपको अंगूठा लगाकर कैश विड्रोल कैश डिपाजिट मनी ट्रांसफर मिनी स्टेटमेंट आदि Service का लाभ उठाना है!
- यहाँ से आप HDFC Bank BC दूसरे बैंक से भी पैसे निकाल सकते है! और दूसरे बैंक में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है!
HDFC CSC Bank Mitra Commission List
CSC VLE को HDFC Bank CSP अकाउंट ओपनिंग की Service में रु200 से रु300 का कमीशन दिया जाएगा! इसमें CSC Vle सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट (चालू खाता और बचत खाता) दोनों ही खाता अपने CSC Center से ही खोल पाएगा! और साथ में लोन की सेवाएं भी अपने केंद्र के माध्यम से पहुंचा पाएगा!
CSC HDFC FD,RD Account Open
CSC अपने सभी ग्राहकों के लिए यह सुनहरा अवसर लेकर आया है! की वह अपने डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से ही फिक्स डिपाजिट और RD दोनों कर पाएं और अच्छा खासा पैसा कमाए! क्योंकि जल्द ही CSC अपने सभी CSC Vle को Banking सेवाएं मुहैया करा रहा है! जिसमे वह छोटी शाखा Bank की सभी गाँव में दे रहा है!
- HDFC Bank CSP फिक्स डिपाजिट और RD सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को Login करें! और लोन प्रोडक्ट पर क्लिक करें!
- इसके बाद आपको डिपाजिट की सेवा दिखाई देगी! आपको उस पर क्लिक करना है! और आप अगर फिक्स डिपाजिट करना चाहते है! तो उसका चयन करेंगे! और अगर आप RD करना चाहते है! तो उसका चयन करें!
- इसके बाद जिसका आप फिक्स डिपाजिट करेंगे! या RD खोलेंगे! उसके मोबाइल नंबर का सत्यापन करें! और मांगी गयी सभी जानकारी भार के फॉर्म को सबमिट कर दें! इससे आपकी बैंक के पास एक लीड जनरेट हो जाएगी!
- अब आपको बैंक में जाना होगा! उस व्यक्ति का सत्यापन कराना होगा या फिर Bank के कर्मचारी आपके यहाँ आकर उसका सत्यापन कर सकते है! और उसका RD या FD अकाउंट शुरू हो जाएगा!
CSC HDFC BC Account Opening Process
- CSC VLE को HDFC Bank CSP में अकाउंट खोलन के लिए सबसे पहले CSC Digital Seva Kendra को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से Login करें!
- अब CSC Digital Seva Kendra लॉग इन हो जाने के बाद अब आपको सर्च बार में लोन लिखकर सर्च करना है!
- जैसे ही अप लोन लिखकर सर्च करते है! तो आपके सामने लोन सर्विस आ जाएगी! आपको लोन की सर्विस के ऊपर क्लिक करना है
- लोन की सर्विस खुलने के बाद आपके सामने ऊपर मेनू बार में CSC HDFC BC अकाउंट ओपनिंग लिखा नजर आएगा! आपको HDFC अकाउंट ओपन पर क्लिक करना है! (यह सर्विस अभी चुनिंदा राज्य में शुरू की गई है)
- अब आपके सामने और एक पेज खुल जाएगा! जिसमे ग्राहक से उसका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा! और उसके मोबाइल नंबर को OTP के साथ वेरिफिकेशन कराना होगा!
-
तो सफलतापूर्वक OTP से वेरिफिकेशन संपन्न कराए!
- OTP वेरिफिकेशन करने के बाद आपसे आपका नाम आपकी फोटो आपका जेंडर जन्म तिथि ईमेल आईडी और आपका पता डालने के लिए आएगा! सफलतापूर्वक सभी जानकारी सही-सही भरें!
- इसके बाद आपसे आपका पैन नंबर माँगा जाएगा! अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर नहीं है! तो आपको वहां पर Form 60 भरना होगा! और अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर है! तो आपको वहां पर पैन नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा!
- Form 60 भरने के बाद आपको अपनी इनकम का समस्त विवरण भरना होगा! की आपकी आय कितनी है! पूरी जानकारी भरने के बाद आपको अपने दोनों एड्रेस सही भरने है! अगर आपके दोनों एड्रेस एक ही है! तो अप दोनों जगह एक ही एड्रेस डाल सकते है!
- उसके बाद पूरी जानकारी को एक बार अवश्य चेक कर लें! इसके लिए आपको नीचे रिव्यू का बटन दिखाई देगा! आप रिव्यू के बटन पर क्लिक करें! और अपनी समस्त जानकारी एक बार चेक कर लें! अगर कुछ गलती पाई है! तो उसे सही कर लें! और अगर सब कुछ सही है! तो नियम और शर्तों को एग्री करें! और Form को Submit कर दें!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/hdfc-kiosk-bank-all-csp-vle-apply
CSC Bank Mitra Partner Bank
दोस्तों नए CSC Bank Mitra खोलने के लिए इन सभी बैंकों के साथ पार्टनरशिप की हुई है! आप इन सभी बैंकों के माध्यम से Bank Mitra BC बनकर काम शुरू कर सकते है!
Regional Rural Bank Mitra
- Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin BanK CSC Bank Mitra
- (Baroda) Gujarat Gramion Bank CSC Bank Mitra
- Uttar Pradesh Gramin Bank CSC Bank Mitra
- Himachal Gramin Bank CSC Bank Mitra
- Kerala Gramin Bank CSC Bank Mitra
- Kashi Gomti Samyut Gramin Bank CSC Bank Mitra
- Punjab Gramin Bank CSC Bank Mitra
- Jharkhand Gramin Bank CSC Bank Mitra
- Rajasthan Marudhara Gramin Mitra
- Purvanchal Gramin Bank CSC Bank Mitra
- Sarva UP Gramin Bank CSC Bank Mitra
- Utkal Gramin Bank CSC Bank Mitra
- Chattisgarh Rajy Bank Mitra
- Vanachal Gramin Bank CSC Bank Mitra
Public Sector Bank
- Punjab National Bank CSC Bank Mitrta
- Bank Of Baroda CSC Banak Mitra
- State Bank Of India CSC Bank Mitra
- Allahabad Bank CSC Bank Mitra
- Bank Of India CSC Bank Mitra
- Oriental Bank Of Commerce
- UCO Bank
- Central Bank Of India
Private Sector Bank Mitra
- Federal Bank Mitra
- Catholic Syrian Bank Mitra
- South Indian Bank Limited Bank Mitra
