Adsense Ad Crawler Errors Fix Kaise Kare Solution in Hindi. Blogging के माध्यम से पैसा कमाने के लिये Google Adsense account के approval ( स्वीकृति ) के बाद भी बहुत से bloggers अच्छी earning नहीं कर पाते है। कारण साफ़ है की उनको SEO (Search Engine Optimization) की जानकारी नहीं होती है, या फिर वो आधा अधुरा ही जानते है।
आज में भी एक ऐसी ही problem ( AD crawler errors ) के बारे में बात करूँगा। जिसके कारण आपके Google Adsense की earning काफी कम होती है, या फिर earning कम होती जाती है।
10 Din Me Google Adsense Account Approve Kaise Karaye
Google Adsense Kya Hai or Isko Kaise Use Kare
अभी कुछ दिनों पहले मेरे Adsense account में एक error ” You have ad crawler errors, which can result in lost revenue” आने लगा जिसके कारण मेरे adsense revenue कम होने लगा। और जब मैंने इस error सही कर लिया तो मेरे Adsense account का earning भी ठीक ठाक होने लगी।
मेरे तरह ही आप में से कई ऐसे blogger भी होंगे जो इस तरह की समस्या का सामना कर रहे होंगे। अगर आप भी इनमे से एक है तो यह post आपके लिये बहुत काम की हो सकती है क्यूँ की में इस post मे बहुत ही आसान step बताऊंगा जिनको आप follow कर के इस AD crawler errors को ठीक कर सकते है।
Also Like :- Adsense Account Me Multiple Site Kaise Add/Connect Kare.
AD crawler errors क्या होता है?
AdSense web crawler की सहायता से आपके blog पर AD show ( प्रदर्शित ) होते हैं। यह crawler आपके page या post के content को scan करता है। और फिर यह निर्धारित करता है कि आपके page और post के keyword के अनुसार कौन से विज्ञापन प्रदर्शित होंगे।
अगर यह AdSense web crawler ठीक तरह से काम करता है तो आपके site पर आने वाले visitor को उनके रूचि के अनुसार ad show करता है। और अगर crawler के साथ कुछ problem है तो AD show होने में दिक्कत होगी।
AD crawler errors को fix करना थोडा सा मुश्किल है, but यह असंभव नहीं है। में आपको नीचे कुछ step बता रहा हूँ, जिनको आप follow करके बड़ी आसानी से इस error छुटकारा पा सकते है।
AD crawler errors कारण और कैसे Fix करें?
Crawler errors होने के कई कारण हो सकते है। यदि आपको भी अपने Adsense account इस तरह के error का notification मिल रहा है, तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। बस आप नीचे दिए गए issue को ध्यान से पढ़े और उसे step by step फॉलो करें।
Issue 1. ‘Page Not Found’ web page पर Ad का लगा हुआ होना – AD crawler errors
कई बार ऐसा होता है, की हम अपनी site के post या page की url ko को कही और move कर देते हैं। या फिर delete कर देते है, लेकिन उसके url को redirect नहीं करते है। ऐसे में google adsense उस page या post को crawl करने की कोशिश करता है। but वो इसमें failed हो जाता है।
तब हमारे adsense account में ad crawler errors का issue होने लगता है।
Also Like :-Facebook Profile से Last Name Hide कैसे करे
Solution:
10 Din Me Google Adsense Account Approve Kaise Karaye
Google Adsense Kya Hai or Isko Kaise Use Kare
Google के बारे में सबसे अच्छी बात यह है, कि इसमें adsense users के लिए बहुत उपयोगी टूल हैं। उनमें से एक Webmaster URL parameter tool हैं।
यह tool आपको आपकी site पर उपलब्ध page और post से सम्बंधित error को आपको बताता है। साथ के साथ उनको सही करने के उपाय भी आपको बताता है।
Issue 2: आपका ad कोड किसी अन्य साइट पर उपयोग किया जा रहा है
यह issue तब होता है, जब कोई आपकी बिना अनुमति के आपके adsense ad code को किसी दूसरी website पर उपयोग कर रहा हो।
so adsense के हिसाब से यह authorized नहीं है, इसके कारण भी AD crawler errors का issue होगा।
Solution:
आपको इस issue को ठीक करने के लिये Adsense के Settings page के अन्दर click करे। एवं इसके बाद my site पर click करें।
अब अपनी site के उपर दिए गए तीन डॉट के निशान पर click करके Site authorization को enable कर ले। इसके दिए गए image को भी follow कर सकते हैं।
Issue 3. Adsense Bots को Robot.txt ने block कर दिया हैं।
Robot.txt file को एक तरह से site का गेटकीपर भी कहा जाता है। यह crawler को रोक भी सकता है। adsense ad crawler आपकी site को क्रॉल करने से पहले robot.txt file से permission लेता है। और अगर यह परमिशन ना दे तो तब भी यह error आता है।
Solution:
सबसे पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपके site का robot.txt file सही से तरीके से आपकी site पर setup हो रही है, की नही।
ad crawler errors को solve करने के लिये नीचे दिए गए code को add करे।
आपका robot.txt फाइल उपर दिए गए code जैसा दिखाई देगा अब आप नीचे दिए गए कोड को add कर दे।
Finally
google वेसे तो हमेशा कुछ कुछ ना कुछ नया add करता है। अगर google आपकी site को लेकर कुछ error बता रहा है। तो वो साथ के साथ हमें उसका solution भी बताता है बस हमें पता होना चाहिए।
Read This Some Important Article :-
- Adsense Account Approved Jaldi Karane Ke Top 10 Tarike.
- Adsense Account Kaise Banate Hai? Puri Jankari in Hindi.
- Play Store Main Fake Apps Ka Pata Kaise Lagaye?
- sebicommitteepaclrefund.com से PACL का पैसा ऑनलाइन कैसे ले in hindi.
दोस्तों आपको Adsense Ad Crawler Errors Fix Karne Ka Tarika कैसी लगी मुझे जरुर बताये।